Bhopal: राज्य सचिवालय में लगी आग को कंट्रोल कर लिया गया है-CM मोहन यादव

Bhopal: The fire in the state secretariat has been controlled - CM Mohan Yadav, bhopal-fire-broke-out-in-madhya-pradesh-ministry-building-vallabh-bhawan-in-bhopal news in hindi

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को राज्य सचिवालय की बिल्डिंग में भीषण आग लगने के बाद शनिवार को राज्य सचिवालय को निर्देश जारी किया। मोहन यादव ने मुख्य सचिव से हालात पर नजर रखने और ये सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा ना हों।

Read Also: IND Vs ENG- धर्मशाला टेस्ट जीतकर भारत ने बदला 12 साल का इतिहास

मध्य प्रदेश के वल्लभ भवन में लगी भीषण आग

बता दें, आज यानी शनिवार 9 मार्च की सुबह करीब साढ़े नौ बजे कुछ सफाई कर्मचारियों ने सचिवालय भवन जिसे वल्लभ भवन के नाम से जाना जाता है, वहां पर धुआं देखा, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को अलर्ट कर दिया गया। वल्लभ भवन की 1, 4, 5 और 6 मंजिलों में आग लगी है। मिली जानकारी के अनुसार आग में बहुत से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गए हैं। सचिवालय के पांचवें फ्लोर में सबसे ज्यादा आग लगी है। पुराने इमारतों से आग धीरे-धीरे नए इमारतों की ओर बढ़ने लगी।

Read Also: लालू के करीबी नेता सुभाष प्रसाद यादव के ठिकानों पर ED की छापेमारी

CM मोहन यादव ने कहा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मुझे जानकारी मिली कि रेम्प से होकर के पुराने भवन में बिल्डिंग के तीसरे माले पर आग लगी है। कलेक्टर से जानकारी ली और जो जानकारी आई है उसी आधार पर सीएस को स्थिति पर नजर रखने को कहा, आग की घटना की पूरी विस्तृत जानकारी भी आए जाए और मुझे बताया गया है कि आग को कंट्रोल कर लिया गया है औऱ दोबारा ऐसी घटना ना हो इसके भी निर्देश दिए गए हैं और ये आवश्यक संसाधन के साथ में कोई पेपर वगैरह या कोई महत्वपूर्ण फाइल कोई कागज ना जले इसका भी ध्यान रखें, उम्मीद करूंगा कि दोबारा कोई ऐसी घटना नहीं होगी इसका आदेश दिया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *